अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा हर- घर तिरंगा रैली निकाली गई
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा फहराया एवं आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगो को घर- घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। इसके तहत स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में अपने हाथो मे तिरंगा थामे देश भक्ति नारों के साथ हर घर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत जागरूकता रैली महाविद्यालय से प्रस्थान कर हम सब ने ठाना है हर- घर तिरंगा फहराना है इस संकल्प के साथ ग्राम नगरदा मे भ्रमण किया गया उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक डॉ.अमित कुमार तिवारी, प्रो. राजेश दुबे, डॉ.अरविंद जगदेव, प्रो. आशीष दुबे, महाविद्यालय के कार्यालय स्टॉप श्री गिरीश कुमार तम्बोली, श्री विवेक अग्रवाल, श्री मनोज राठौर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मुन्ना लाल सिदार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम मे ज्योति प्रकाश, रुपनारायण, शिव साहू, महावीर, प्रदीप, करन साहू, सुकनन्दन , रजनी पात्रे, दिव्या सिदार सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।