महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 स्वयंसेवकों की एक संयुक्त इकाई का स्थापना सत्र 2019-20 में द्वारा की गयी है। राष्ट्रीय विकास में छात्रों के रचनात्मक सहयोग एवं ग्रामीण शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। "मैं नहीं आप" के मूल सिद्धांत को अन्तस्थ में आत्मसात किये हुए स्वयंसेवक "कॉलेज को विलेज" तक ले जाने हेतु कृतसंकल्पित हैं।
छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय सत्र प्रारंभ होने के एक माह के भीतर निर्धारित आवेदन पत्र देकर नामांकन कराना होता है। निश्चित तिथि बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के लिये प्रवेश प्राप्त हो की सूचना प्रकाशित कर दी जाती है। प्रत्येक छात्र को वर्ष में कम से 120 घण्टे पूरा करने पर कम से कम एक शिविर में भाग लेने पर रोसेयो प्रमाण पत्र की पात्रता होगी। इस समय एन.सी.सी. के समान ही बी तथा सी सर्टिफिकेट प्रदान करने की व्यवस्था है इसके लिये समाज में होने वाले रा.से.यो. कार्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
यह कार्यक्रम प्रायः अवकाश के दिनों में संचालित होता है। इन दिनों निकट के गांवों में समाज सेवा हेतु जाना होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन आवश्यक है।